भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 – 12 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 – 23 का फाइनल (WTC Final) मैच खेला जाएगा। इस महा मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को खास ज़िम्मेदारी मिली है।
50 साल के सौरव गांगुली को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनाया गया है। इससे पहले 2019 में बीसीसीआई की अध्यक्षता संभालने के बाद उन्हें कमेंट्री की भूमिका से हटना पड़ा था। मगर अब एक बार फिर उनकी कमेंट्री बॉक्स में वापसी होगी।
सौरव गांगुली के साथ हरभजन सिंह, श्रीसंत और दीप दासगुप्ता हिन्दी कमेंट्री करेंगे। वहीं, इंग्लिश में रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, दिनेश कार्तिक, रिकी पोंटिंग के अलावा कई और दिग्गज अपनी खेल की समझ दर्शकों के साथ साझा करेंगे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए हिंदी कमेंटेटर – सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, श्रीसंत, दीप दासगुप्ता और जतिन सप्रू
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लिश कमेंटेटर – रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, दिनेश कार्तिक, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, कुमार संगकारा, सुनील गावस्कर और नासिर हुसैन।