टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी रफ़्तार भरी गेंदों के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। कई क्रिकेट पंडितों और फैंस का कहना है कि उमरान पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। मगर हरी जर्सी वाली टीम के तेज गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) का कहना है कि पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में उमरान जैसे गेंदबाज भरे पड़े हैं।
38 साल के सोहेल खान ने यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा, “मुझे लगता है उमरान मलिक एक अच्छा गेंदबाज है। मैंने उसके 1-2 मैच देखे हैं। वह तेज दौड़ता है, लेकिन अगर आप 150-155 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति वाले तेज गेंदबाजों के बारे में सोचते हैं, तो मैं अभी 12-15 खिलाड़ियों की गिनती कर सकता हूं, जो टेप-बॉल क्रिकेट (पाकिस्तान में खेला जाने वाला प्रारूप) में खेलते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इसके (उमरान) जैसे तो हमारे घरेलू क्रिकेट में भरे पड़े हैं, जब एक गेंदबाज हमारे घरेलू स्तर पर आता है, तो वह एक भरोसेमंद गेंदबाज बन जाता है। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ ये ऐसे गेंदबाज हैं, जो अपना काम जानते हैं। मैं आपको ऐसे बहुत सारे नाम दे सकता हूं।”
साथ ही क्या उमरान मलिक शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे पूछे जाने पर सोहेल ने कहा, “केवल एक चीज है, जो शोएब अख्तर का रिकॉर्ड को तोड़ सकती है, और वह है बॉलिंग मशीन, क्योंकि कोई भी इंसान कभी भी ऐसा नहीं कर सकता है। शोएब ने जितनी मेहनत की है, उतनी किसी ने नहीं की। वह एक दिन में 32 राउंड लगाते थे, मैं एक हफ्ते में 10 करता था। वह वजन के साथ पहाड़ों पर दौड़ते थे।”
ईशान किशन ने शुभमन गिल को मारा थप्पड़ – VIDEO
23 वर्ष.