neeraj chopra crictoday
भारत को लगा बड़ा झटका, CWG 2022 से बाहर हुए नीरज चोपड़ा, जानिए वजह?

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए इतिहास रचने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया नकली दुनिया है और खिलाड़ी या किसी भी देशवासी को अपने काम से देश प्रेम दिखाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमसे पहले की पीढ़ी ज्यादा जुनूनी थी. नीराज का मानना है कि सफलता को दोहराना असली कामयाबी है.

उन्होंने कहा, “एक पदक जीत लेना असली कामयाबी नहीं होती, असली कामयाबी है, उपलब्धि को दोहराना, पहले से बेहतर करना. मेरे लिए अभी एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स आने वाले हैं, अगर वहां देश का गौरव बढ़ाया, शायद तब अपने को असली खिलाड़ी मान सकूंगा.”

नीरज ने आगे कहा, “सोशल मीडिया पर देश के लिए प्रेम दिखाकर क्या हासिल होगा? अपने काम से देश-प्रेम दिखाइए. आप कोई छोटे से छोटा काम कर रहे हों, उसमें देश के लिए सोचिए. सोशल मीडिया नकली दुनिया है, इसके लाइक-फॉलो से खुद को मत आंकिए.”

जेवलिन थ्रो फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से उतरे भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन किया. नीरज ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले बीजिंग ओलंपिक 2008 में अभिनव बिंद्रा भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में यह उपलब्धि हासिल की थी.

याद हो कि भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा ने पहले राउंड में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका. इसके बाद उन्होंने दूसरे थ्रो में नीरज ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंका, जबकि तीसरे थ्रो में उन्होंने 76.79 मीटर दूर भाला फेंका.

Leave a comment