rashid khan
राशिद खान पहले दो वनडे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज 2 जून से शुरू होगी। इस सीरीज के तीनों मैच हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले जाएंगे, लेकिन इसी बीच अफगानिस्तान की टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राशिद खान लोअर बैक इंजरी के कारण सीरीज के पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक, राशिद खान पहले दो वनडे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। वहीं, 7 जून को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में उनके टीम से जुड़ने की उम्मीद की रही है।

सीरीज का पहला मैच 2 जून को दूसरा मैच 4 जून को तथा तीसरा मैच 7 जून को महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम हंबनटोटा में खेले जाएंगे। 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी इन दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी। वनडे सीरीज के बाद 14 जून से दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच बीच खेला जाएगा और उसके पश्चात टी20 श्रृंखला होगी। राशिद खान का वनडे सीरीज से बाहर होना अफगानिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है, राशिद ने हाल ही में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 27 विकेट झटके थे।

यह भी पढ़ें | जिसने ऋषभ पंत को किया पैरों पर खड़ा, वही करेगा एमएस धोनी के घुटने का इलाज