एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज साइमन डूल (Simon Doull) ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के प्लेयर्स के बारे में ऐसा कुछ कहा है, जिससे भारतीय प्रशंसक शायद सुनना पसंद नहीं करेंगे. बता दें कि इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड 2023 (ODI World Cup 2023) भी खेला जाना है. उससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने भारत की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं. टीम इंडिया के पास कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने इस तरह का बयान दिया है.
हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए डूल ने कहा, “भारतीय बल्लेबाज निडर होकर क्रिकेट नहीं खेलते हैं. वे अकसर अपने आंकड़ों को देखते हैं और आंकड़ों पर आधारित क्रिकेट खेलते हैं. इसके अलावा अपने स्टैट्स को लेकर खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से चिंता होती है. साइमन ने बताया कि टीम इंडिया के इसी क्षेत्र से वे चिंतित हैं.” उनके मुताबिक भारत के बल्लेबाज अपने आंकड़ों को बेहतर करने पर ध्यान देते हैं न कि आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं. इसी वजह से मेन इन ब्लू को बड़े मौकों पर असफलता मिली है.
पूर्व कीवी बल्लेबाज ने आगे बताया कि भारत के पास प्रतिभाशाली और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में उन्हें सही समय पर निडर होकर क्रिकेट खेलना चाहिए. पिछले कुछ विश्व कप में टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी है और उसका कारण यही है कि भारत आक्रामक क्रिकेटर नहीं खेल पता है. खिलाड़ी इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि मीडिया में उनके बारे में क्या कहा जाएगा और क्या लिखा जाएगा? इसी वजह से वो अपने आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान देते हैं और निडर क्रिकेट खेलना भूल जाते हैं.