न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) पाकिस्तान में अपनी कमेंट्री के चलते सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) पर विवादित टिप्पणी की थी और अब साइमन ने धाकड़ तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की पत्नी सामिया आरजू पर ऑन एयर कमेंट किया है।
हुआ कुछ यूं कि गुरुवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान पर शानदार जीत हासिल की। डूल इस दौरान कमेंट्री कर रहे थे। इस्लामाबाद की तरफ से खेल रहे हसन अली भी जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान कैमरा उनकी पत्नी सामिया की तरफ घुमा, तो वे भी काफी खुश नजर आ रहीं थीं।
सामिया के स्क्रीन पर आते ही साइमन ने लाइव टीवी पर कमेंट्री करते हुए कहा, “वह जीत गईं हैं। मुझे विश्वास है कि उन्होंने कई दिल भी जीत लिए हैं। यह शानदार है और अविश्वसनीय है। यह जीत भी शानदार है।” इस पूरे वाकिये की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है।
आपके बता दें कि इससे पहले 53 साल के साइमन डूल ने कमेंट्री करते हुए बाबर आज़म की बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने शतक के करीब पहुंचने पर धीमी बल्लेबाजी करने पर बाबर की आलोचना करते हुए कहा था, “बाउंड्री की तलाश करने के बजाय बाबर धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी बल्लेबाजी क्रम में कई विस्फोटक बल्लेबाज शेष हैं। शतक बनाना शानदार है, आंकड़े अच्छे होते हैं, लेकिन पहले टीम को तवज्जो देनी चाहिए।”
पृथ्वी ने निधि को दी बेवफाई की दुहाई – VIDEO
2016 में.