कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और श्रीलंका को 50 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार बॉलिंग करते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सिराज की खतरनाक गेंदबाजी के आगे लंकाई बल्लेबाज बेबस नजर आए और उनकी बॉलिंग का विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं था. सिराज ने 7 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने एक पोस्ट किया है.
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धा ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अब मोहम्मद सिराज ने पूछो कि इस खाली समय में करें.” बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात्र 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया था और फिर इस लक्ष्य को 6.1 ओवर में हासिल भी कर लिया था. दोनों पारियों को मिलाकर, जहां 100 ओवर होने थे, वहीं ये मैच 21.3 ओवर में समाप्त हो गया. भारत ने श्रीलंका को एकतरफा मैच में 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया सबसे ज्यादा इस ट्रॉफी को जीतने वाली टीम है, तो वहीं श्रीलंका ने अब तक इसे 6 बार अपने नाम किया है.

श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने एक नहीं चली. पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका दे दिया था और सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उसके बाद पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में सिराज ने अद्भुत गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में 4 विकेट हासिल कर, श्रीलंका की बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.