rohit sharma
भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सोमवार को चोट लगने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. रोहित के बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई है. इसके अलावा उनके हाथ में भी चोट लग गई थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज सोमवार को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा समय में क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस दौरे के लिए कई भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं तो क्या दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर देना चाहिए. आकाश हिटमैन के बाहर होने से मायूस हैं.

आकाश ने कहा, “रविंद्र जडेजा उपलब्ध नहीं हैं, अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं हैं, राहुल चाहर उपलब्ध नहीं हैं, शुभमन गिल भी आपके पास नहीं हैं और अब रोहित शर्मा भी बाहर हो गए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, ” अब हमें साउथ अफ्रीका का दौरा कैंसिल कर देना चाहिए? रोहित शर्मा की कमी टीम को काफी खलने वाली है.”

टीम इंडिया को इस महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां मेहमान टीम मेजबानों के विरुद्ध 3 मुकाबलों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से होगी. टेस्ट के बाद 19 जनवरी से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज के दो शुरुआती मैच पार्ल में खेले जाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:

तारीखमैचस्‍थान
26 से 30 दिसंबर 2021भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्टसेंचुरियन
3 से 7 जनवरी 2022भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्टजोहांसबर्ग
11 से 15 जनवरी 2022भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्टकेपटाउन

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

पहला वनडे (19 जनवरी , पार्ल)

दूसरा वनडे (21 जनवरी , पार्ल)

तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)

Leave a comment