पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की पारी की खामियां बताई है. रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया और 6ठीं बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.
फाइनल मैच में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद राहुल ने अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन उन्होंने काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की. केएल ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका लगा. इसके अलावा अपनी इस पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 52 डॉट गेंदें खेली, जो कि भारत को भारी पड़ गया. अब इसी पर मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एस्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा, “जब भारतीय टीम शुरू में विकेट जल्दी खो देती है, तो वे केएल राहुल को काफी जिम्मेदारी देते हैं और राहुल इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते भी हैं. हालांकि, ये उनकी पारी नहीं थी. वे ऐसी मानसिकता में चले गए, जहां केवल 50 ओवर खेलने की कोशिश कर रहे थे. राहुल को अपना खेल खेलना चाहिए था.”
मलिक ने आगे कहा कि “यदि आप कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर रहे हैं और बाउंड्री नहीं लगा सकते, तो कम से कम स्ट्राइक रोटेट करनी चाहिए थी लेकिन 31 वर्षीय राहुल ऐसा नहीं कर पाए. यही वजह थी कि उन्होंने इतनी डॉट गेंदें खेली.”
बता दें कि इस मैच में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और मेन इन ब्लू को 240 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसे 43 ओवरों में हासिल कर लिया और टीम इंडिया को 6 विकेट से हार थमा दी. फाइनल में सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.