पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने खुद को अपने समय का स्केरिएस्त (डरावना) सीमर बताया है. हालांकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के पूर्व पेसर ब्रेट ली (Brett Lee) से अपनी तुलना करते हुए कहा कि ली उनसे बेहतर और फिट तेज गेंदबाज थे.
47 साल के शोएब अख्तर ने कहा, “मैं सबसे डराने (स्केरिएस्त) वाला तेज गेंदबाज था. ब्रेट ली मेरे, जितने डरावने नहीं हैं. ली बेहतर पेसर थे और वे फिट थे. उन्होंने अधिक विकेट भी लिए. मेरा एक्शन इतना आसान नहीं था. ब्रेट ली का एक्शन साधारण था.”
शोएब अख्तर ने 224 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 444 विकेट लिए. वहीं, दूसरी तरफ ब्रेट ली ने 322 इंटरनेशनल मैचों में 718 विकेट चटकाए. साथ ही उन्होंने कंगारू टीम के साथ कई खिताब जीते.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोएब अख्तर और ब्रेट ली दुनिया के सर्वकालिक सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. दोनों ने अपने दौर में अपनी तेज गति की गेंदबाजी से दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाजों की नाक में दम किया है. दोनों ही गेंदबाज 160 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 kmph की रफ़्तार से गेंदबाज फेंकी थी. उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.
Also Read: | TV anchor declares Glenn McGrath dead, gets demoted
वीडियो – BCCI ने खत्म किया विराट और रोहित का करियर
शोएब अख्तर