भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मैच में श्रीलंकाई को करारी शिकस्त देते हुए 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम की इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया की काफी प्रशंसा की है. इसके अलावा मुकाबले में 6 विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी को तहस नहस करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की भी उन्होंने बहुत तारीफ की है. बता दें इससे पहले अख्तर ने भारतीय टीम को कमजोर बताया था और अपने ही बयान से वे पलटते हुए नजर आ रहे हैं.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब ने कहा, “रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम की शानदार कप्तानी की है और अपने निर्णय लेने में भी सुधार किया है. भारत इस तरह से श्रीलंका को हराएगा इसकी कल्पना उन्होंने नहीं की थी. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम बहुत खतरनाक साबित हो सकती है और भारत काफी मजबूत टीम है. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने में बहुत अहम योगदान दिया और प्लेयर ऑफ द मैच की राशि को ग्राउंड स्टाफ को देकर भारतीय खिलाड़ी ने सबका दिल जीत लिया.”
अख्तर के मुताबिक टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए सबसे बड़ी प्रबल दावेदार में से एक है. बता दें कि इससे पहले उन्होंने बयान दिया था कि भारतीय टीम काफी कमजोर नजर आ रही है और अंडरडॉग की तरह है. अब वो अपने इस बयान से पलट गए हैं और टीम इंडिया को पाकिस्तानी टीम समेत दूसरी टीमों के लिए खतरा बताया है. मेन इन ब्लू एशिया कप जीतकर जा रहे हैं, इससे उनका आत्मविश्वास बहुत बढ़ेगा और दूसरी तमाम टीमों के लिए भी चिंता का विषय है.