Shoaib Akhtar
शोएब अख्तर ने ब्रैंडन मैक्कुलम को दी थी जान से मारने की धमकी, खुद किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा कर देते थे. अब उन्होंने ऐसा ही एक किस्सा सुनाया है, जिसमें उनकी न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon Mccullum) के साथ कहासुनी हुई थी. बता दें कि अख्तर ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिनकी मैदान पर अकसर प्लेयर्स से नोंकझोंक होती रहती थी. शोएब ऐसे गेंदबाज थे, जिनकी गति से कई बल्लेबाज खूब परेशान भी होते थे. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वे क्रिकेट पर अपनी राय देते हैं.

हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल के शो ‘वेक अप विद सोरभ’ में इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मैक्कुलम के साथ हुए एक घटना को याद किया. दरअसल, एक बार जब अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे, तो ब्रैंडन आराम से खेल रहे थे और पिच पर टहल रहे थे, जिसके बाद शोएब ने उन्हें धमकाया. वे मैक्कुलम के पास गए और उनसे पूछा कि “आपकी नजर ठीक तो है न?” कीवी टीम के पूर्व कप्तान ने जवाब दिया कि “हां, लेकिन क्यों?” इसके बाद अख्तर ने कहा कि “क्या मैं आपको शोएब मलिक लग रहे हूं. आप इस तरह से पिच पर चलकर उनके पास नहीं आ सकते.”

इसी घटना पर आगे बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया कि “वे मैक्कुलम को बीमर गेंद कराएंगे और मार डालेंगे. अगर यहां नहीं मार पाए, तो होटल में जरूर मरेंगे.”बता दें कि पूर्व कीवी खिलाड़ी अपने आक्रामक खेल के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. टेस्ट क्रिकेट या फिर वनडे क्रिकेट में वे हमेशा से ही आक्रामक क्रिकेट ही खेलते थे. मौजूदा समय में वो इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच हैं और उनकी कोचिंग में ही इंग्लिश टीम टेस्ट में भी बैजबॉल क्रिकेट खेल रही है.