भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कई दिनों से अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग चल रहे हैं. दरअसल, दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है. आयशा मुखर्जी अपने बेटे जोरावर के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं, लेकिन अब दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है.
अदालत ने कहा है कि शिखर धवन का उनके परिवार में कार्यक्रम है. लिहाजा, धवन के बेटे जोरावर को भारत लाया जाए. इसके साथ ही जस्टिस हरीश कुमार ने जोरावर को भारत लाने पर आयशा के आपत्ति जताने पर फटकार लगाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा मुखर्जी ने उनके भारत आने पर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया. धवन का परिवार पिछले तीन साल से जोरावर से नहीं मिला है. पहले पारिवारिक समारोह की तारीख 17 जून तय की गई थी, लेकिन आयशा मुखर्जी ने यह कहते हुए जोरावर को भारत लाने पर आपत्ति जताई कि स्कूल का सत्र चल रहा है, तब यह आयोजन स्थगित कर दिया गया था. अब 1 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
वहीं, आयशा मुखर्जी ने अपनी चिंता व्यक्त की कि जोरावर शिखर धवन के अलावा किसी और से मिलने में सहज महसूस नहीं करते हैं. अब कोर्ट का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कोर्ट के मुताबिक, शिखर धवन बच्चे की स्थायी कस्टडी नहीं मांग रहे हैं, लेकिन चाहते हैं कि जोरावर अगले कुछ दिनों में भारत आ जाएं.
यह भी पढ़ें | Miss you, MS Dhoni: Fan remembers former captain in WTC Final at the Oval