आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बारे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न का एक ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने ये ट्वीट 2016 में किया था और अब वो सच साबित हुआ है.
बता दें कि विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कंगारू टीम ने पहले शानदार गेंदबाजी की और मेन इन ब्लू को 240 रनों पर रोक दिया. इसके अलावा इस लक्ष्य को 43 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इस जीत के हेड की काफी तारीफ हुई और वॉर्न का एक ट्वीट भी वायरल हो गया.
साल 2016 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था कि “वे ट्रैविस हेड के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें भरोसा है कि हेड भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूप में बहुत बड़े खिलाड़ी बनेंगे.”
बता दें उस समय बाएं हाथ के बल्लेबाज की उम्र 23 वर्ष थी और वे घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. आज 6 साल बाद वॉर्न की भविष्यवाणी सच साबित हुई है.
भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 29 वर्षीय ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 4 छक्के निकले. इस पूरे विश्व कप में उन्होंने 6 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 54.83 की औसत और 127.52 की शानदार स्ट्राइक रेट से 329 रन निकले हैं. हेड ने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं.