बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) निस्संदेह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन यह उनका रवैया है, जिसकी वजह से वे अक्सर समस्याओं का सामना करते हुए पाए जाते हैं. शाकिब कभी क्रिकेट की घटनाओं को लेकर मैदान पर आपा खोते दिखाए देते हैं, तो कभी निजी जिंदगी में. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में शाकिब सैकड़ों लोगों से घिरे रहने के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच एक फैन की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें – शाकिब अल हसन से परेशान है बांग्लादेशी टीम! बोर्ड के प्रमुख का बड़ा खुलासा
शाकिब अल हसन अपने गुस्सैल रवैये के लिए जाने जाते हैं. मैदान पर वे कई बार अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियां बटोरते देखे गए हैं. ताजा घटना भी इससे अलग नहीं है.
दरअसल, शाकिब जब प्रमोशनल गतिविधि से बाहर निकले, तो फैंस से घिर गए. ऑलराउंडर सुरक्षा कर्मियों से घिरे हुए थे, लेकिन फिर भी फैंस से पार पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, जब अल हसन अपनी कार के पास पहुंचे, तब एक फैन ने उनकी कैप छीन ली. इससे खिलाड़ी को गुस्सा आ गया. उन्होंने अपनी कैप फैन के हाथ से छीनी और उसकी कैप से ही पिटाई कर दी.
गौरतलब है कि शाकिब अल हसन मौजूद्दा समय में इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में बांग्लादेश का नेतृत्व करने में व्यस्त हैं. शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश ने गुरुवार को इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में हरा दिया.
यह भी पढ़ें | Watch: MS Dhoni rewinds the clock, smashes huge sixes in the training ground
35