Muhammad Asif icc world cup 2023
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी आजम की जगह अपने दामाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Muhammad Asif) ने अपनी टीम की काफी आलोचना की है. इसी के साथ उन्होंने हमवतन टीम के कप्तान बाबा आजम (Babar Azam) और उनके अलावा अन्य तमाम खिलाड़ियों की भी तीखी आलोचना की है. तो वहीं उन्होंने मेन इन ग्रीन के कुछ खिलाड़ियों को साधारण प्लेयर बताया. बता दें कि बाबर की अगुवाई में एशिया कप 2023 में पाकिस्तानी टीम फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी और खुद उनका भी प्रदर्शन खराब रहा था. आजम ने सिर्फ नेपाल के खिलाफ शतक लगाया था, उसके अलावा उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में शांत रहा था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बात करते हुए आसिफ ने कहा, “वे टी-20 क्रिकेट में बाबर को आज भी मेडन ओवर डाल सकते हैं. अगर उन्हें गेंदबाज अच्छी बॉलिंग करें, तो वे गेंद को हिट नहीं कर सकते हैं. आसिफ यहीं नहीं रुके उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने पर उनकी जगह अनुभवी पेसर हसन अली (Hasan Ali) को टीम में शामिल किया गया है लेकिन वे एक साधारण गेंदबाज हैं. पूर्व पाकिस्तानी बॉलर ने आरोप लगाया कि अली का चयन इसलिए टीम में हुआ है, क्योंकि उनके बाबर से अच्छे रिश्ते हैं.”

पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज आसिफ के मुताबिक हसन बाबर और टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ खाना खाते हैं और इसी वजह से उनका चयन वर्ल्ड कप 2023 की टीम में हुआ है. 40 वर्षीय ने बताया कि जब वे खेलते थे उस समय भी ऐसा ही होता था. इसके अलावा उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी आजम की जगह अपने दामाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को कप्तान बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने सलमान अली आगा को बेकार खिलाड़ी बताया. वे सलमान को खिलाड़ी ही नहीं मानते.