एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को सौंपी है। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट को पाकिस्तान ने बाहर आयोजित करवाने की मांग कर रहा है, क्योंकि वे टीम इंडिया (Team India) को क्रिकेट खेलने पडोसी मुल्क नहीं भेजना चाहते हैं। इसी बीच भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी, जिसका जवाब हरी जर्सी वाली टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने दिया है।
36 साल के रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था, “एशिया कप का आयोजन न भारत में, न पाकिस्तान में और नाही दुबई में होना चाहिए। इसकी मेजबानी श्रीलंका को सौंपी जानी चाहिए।”
इस मामले पर सामा टीवी के साथ बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा, “भारत अपनी आंखें दिखा रहा है, क्योंकि उन्होंने खुद को मजबूत बनाया है, तभी वो ऐसी बातें कर रहे हैं। अगर आप अपने आप को मजबूत करेंगे और फिर अपनी बात रखेंगे, तो लोग इस पर चर्चा जरूर करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि वो (टीम इंडिया) एशिया कप खेलने पाकिस्तान आते हैं या नहीं, या फिर हम वर्ल्ड कप खेलने (भारत) जाते हैं या नहीं, लेकिन कहीं न कहीं आपको खुद के फैसले पर खड़ा होना पड़ेगा। यहां पर आईसीसी का रूख भी काफी अहम होगा। आईसीसी को सामने आना चाहिए और इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए, लेकिन मैं फिर कहना चाहता हूं कि आईसीसी भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने कुछ नहीं कर पाएगी।”
भारत के दोनों कप्तान बने एक टीम की जान – VIDEO
45 वर्ष