shahid afridi
'क्रिकेट में राजनीती की कोई जगह नहीं होनी चाहिए' एशिया कप को लेकर अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पुरुष राष्ट्रीय टीम का कार्यवाहक मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है. अफरीदी चयन समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक और पूर्व पेसर राव इफ्तिखार अंजुम भी सेलेक्शन कमिटी में शामिल होंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा, “मैं अंतरिम पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति का स्वागत करता हूं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि सीमित समय के बावजूद, वे बेहतरीन निर्णय लेंगे, जो हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी पक्ष बनाने में मदद करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “शाहिद अफरीदी एक आक्रामक क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने अपना सारा क्रिकेट बिना किसी डर के खेला. उनके पास लगभग 20 वर्षों का क्रिकेट अनुभव है. उन्होंने सभी प्रारूपों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने हमेशा युवा प्रतिभाओं का समर्थन किया है, इसलिए उनसे बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है.”

यह भी पढ़ें – IPL 2023 Mini Auction: नीलामी में अनसोल्ड रहे प्लेयर्स की लिस्ट

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़े बदलावों का दौर जारी है. हाल ही में रमीज राजा के इस्तीफे के बाद नज़म सेठी ने पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली है. इसके अलावा मोहम्मद वसीम को उनके मुख्य चयनकर्ता पद से हटा दिया गया है.

शाहिद अफरीदी कितने साल के हैं?

45

Leave a comment