भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयार करना चाहिए.
उन्होंने कहा, “इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और शायद अगले वर्ल्ड कप में ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर भी होंगे. इस खिलाड़ियों को तैयार किया जाना चाहिए और इनको मौका मिलना चाहिए, क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं.”
सहवान ने आगे कहा, “बाकी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, ताकि ये खिलाड़ी घरेलू टी-20 सीरीज में खेल सकें और अनुभव हासिल करके खुद को अगले विश्व कप के लिए तैयार कर पाएं.”
यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सुपर 12: जानिए, अब तक के सभी मुकाबलों का परिणाम
गौरतलब है कि मौजूदा टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में पहुंचे की चुनौती है. शुक्रवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 के मैच में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.
भारत को अपने रन रेट में सुधार करने के लिए इस मैच को 45 गेंदों के भीतर जीतना था, जहां रोहित शर्मा (30) और केएल राहुल (50) ने तूफानी पारियां खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.