मैट हेनरी और एजाज पटेल
मैट हेनरी और एजाज पटेल की बल्लेबाजी देख फैंस को याद आए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी

पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी 449 रन बनाए हैं। 345 के स्कोर पर 8वां विकेट गंवाने के बाद कीवी टीम के लिए मैट हेनरी (68*) और एजाज पटेल (35) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों के बीच दसवें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई।

मैट हेनरी और एजाज पटेल की बेहतरीन बैटिंग देख फैंस सोशल मीडिया पाकिस्तान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ प्रशंसकों को यह पारी देखकर भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ की गई शानदार साझेदारी याद आ गई है। तो आइये नजर डालते हैं कुछ ट्विट्स पर –

अफरीदी ने बाबर और रिज़वान को दिया कड़ा अल्टीमेटम – VIDEO

YouTube video

Leave a comment