Sanju Samson
एशिया कप 2023 को छोड़कर भारत वापस लौटे संजू सैमसन

भारतीय टीम मौजूदा समय में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है, जहां पर उसे रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सुपर-4 के मुकाबले में भिड़ना है. इस मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को वापस भारत भेज दिया गया है. बता दें कि संजू को एशिया कप की टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया था. ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मैचों के लिए धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे, हालांकि अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और टीम इंडिया से जुड़ गए हैं. इसी वजह से शायद सैमसन भारत वापस लौटे हैं.

दरअसल, जब एशिया कप की टीम का ऐलान किया, तो भारत के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया था कि राहुल को हल्का निगल है, जिसकी वजह से वे पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. विकेटकीपर के बैकअप के लिए टीम में संजू को जगह दी गई थी, लेकिन केएल के वापसी करते ही, उन्हें भारत वापस भेज दिया गया है. बता दें कि हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई, उसमें भी सैमसन का नाम नहीं था, जिससे फैंस नाराज भी हुए. हालांकि अब राहुल वापसी कर चुके हैं और कल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं.

31 वर्षीय बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं और पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया, जहां पर राहुल ने करीब 90 मिनट तक नेट्स में बल्लेबाजी की और इस दौरान वे पूरी तरह से सहज दिखाई दिए. बैटिंग करते समय उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो रही थी. नेट्स में बल्लेबाजी में खूब पसीना बहाने के बाद दाएं हाथ के खिलाड़ी ने विकेटकीपिंग भी की और वो पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे थे. राहुल को ग्लव्स पहने देखकर फैंस को भी राहत मिली है.