Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 12 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के कुछ हिस्से के लिए आराम दिया जा सकता है.

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर का कहना है कि हिटमैन की आईपीएल की ख़राब फॉर्म का असर आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पड़ेगा। हालांकि, वे रोहित के पुल शॉट को लेकर थोड़े चिंतित हैं।

57 साल के संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “रोहित की आईपीएल फॉर्म को अलग रख दें, क्योंकि वह पिछले आईपीएल में भी फॉर्म में नहीं दिखे थे। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी के) पहले टेस्ट मैच में उनकी शानदार बल्लेबाजी देखी। मेरा मानना ​​है कि रोहित शर्मा अपने करियर के जिस चरण में हैं, वहां टेस्ट क्रिकेट उनके लिए सबसे रोमांचक लगता है।”

उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी में कोई दोष नहीं है। हमने टेस्ट मैचों में सिर्फ एक समस्या देखी है कि वो कई बार वह पुल शॉट खेलते हुए आउट हो जाते हैं।”

आपको बता दें कि रोहित ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 20.75 की औसत से 332 रन बनाए। वहीं, डब्ल्यूटीसी 2021 – 23 के जारी चक्र में वे 10 मुकाबलों में 700 रन बना चुके हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच पर आया सबसे बड़ा यू टर्न – VIDEO

YouTube video