अर्शदीप सिंह
'उन्हें थोड़ा सोचने और समझदारी दिखाने की जरुरत है' पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की अर्शदीप सिंह की आलोचना

टीम इंडिया (Team India) को शुक्रवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रांची में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। फैंस भारत की हार का कसूरवार युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ठहरा रहे हैं, जिन्होंने अपने अंतिम ओवर में 27 रन लुटवा दिए थे। अर्शदीप का ख़राब प्रदर्शन देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) काफी निराश हैं। उनका कहना है कि युवा गेंदबाज को थोड़ा और सोचने और समझदारी से फैसले लेने की जरुरत है।

50 साल के संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम पर कहा, “अर्शदीप आज ज्यादा प्रभावी नहीं थे। वो उन वाइड यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं, जो बल्लेबाजों को परेशान करती हैं, लेकिन आज वो ज्यादातर स्लॉट में गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि उसे अपनी गेंदबाजी के बारे में थोड़ा सोचने और समझदारी से फैसले लेने की जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह एक यात्रा है। आपकी शुरुआत अच्छी हो सकती है, लेकिन ऐसे मैच भी होंगे, जहां आपके कौशल का परीक्षण किया जाएगा। ये आप पर निर्भर करता है कि आप खुद पर कितना विश्वास करते हैं और बुनियाद को कैसे विकसित करते है।”

जानकारी के लिए बता दें कि अर्शदीप ने पहले अपने तीन ओवर तो अच्छे डाले थे, लेकिन आखिरी ओवर में तीन छक्कों समेत कुल 27 रन लुटवाकर वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। इस मैच में भारत को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अगर आखिरी ओवर में अर्शदीप इतने रन न लुटाते, तो शायद कहानी कुछ और हो सकती थी।

6 दिन में 4 धाकड़ खिलाड़ियों की हुई शादी – VIDEO

YouTube video
अर्शदीप सिंह की उम्र कितनी है?

23 वर्ष

Leave a comment