पाकिस्तान (Pakistan) टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने भारतीय (Indian) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि हिटमैन अपनी फिटनेस को और बेहतर कर सकते हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी और आत्मविश्वास में सुधार होगा. इसके अलावा पाकिस्तानी ओपनर ने कहा कि पता नहीं वे फिट क्यों नहीं हैं.
38 साल के सलामन बट ने कहा, “जब आप रोहित शर्मा को देखते हैं, तो आपको पता चलता है कि फिटनेस एक ऐसा पहलू है, जहां वह काफी बेहतर हो सकते हैं. इससे उनकी बल्लेबाजी और आत्मविश्वास में भी सुधार होगा, लेकिन हम इसके बारे में लंबे समय से बात कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि वह काफी फिट क्यों नहीं है. हो सकता है कि वह खुद इसका कारण जानते हों.”
यह भी पढ़ें | ‘मैं रात को सो नहीं पाया’, फाइनल में आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन पिटवाने वाले मोहित शर्मा ने बयां किया अपना दुख
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठते रहे हैं. इससे पहले 1983 विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी हिटमैन की फिटनेस को लेकर तीखा बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि एक कप्तान के लिए और भी बहुत कुछ के साथ-साथ फिट रहना भी बहुत जरूरी है. कपिल के मुताबिक, अगर आप फिट नहीं हैं, तो यह शर्म की बात है.
मालूम हो कि रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के नियमित कप्तान हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतकों का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की, जहां उनकी टीम को दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करते हुए टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. अब हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम 7 जून से लंदन के ओवल में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें | Not Dhoni, Ruturaj, Conway and Chahar but BJP worker Jadeja led CSK to fifth title: Politics erupts after Chennai’s victory