वेस्टइंडीज के हाथों 5 मैचों की टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है। बता दें, टीम इंडिया कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2-3 से सीरीज हार गई। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 से लगातार सीरीज जीत का सिलसिला भी रुक गया। इस श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या के तमाम निर्णय तक सब कुछ सवालों के घेरे में रहा। इसी मुकाबले पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “जब किसी टीम को जीत मिलती है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है और आने वाले मैचों के लिए वह अधिक उत्साहित रहता है, लेकिन जब टीम को हार मिलती है तो विपक्षी टीम चाहे कमजोर है या मजबूत इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हार से टीम का आत्मविश्वास कमजोर होता है और यह सब कुछ आने वाले समय में भारतीय टीम के साथ दिखेगा।”
बट्ट ने आगे कहा, हो सकता है कि आत्मविश्वास की कमी अभी खिलाड़ियों के द्वारा दिए गए इंटरव्यू में नजर ना आए, लेकिन आने वाले मुकाबलों में टीम की शारीरिक भाषा में जरूर नजर आएगा। इस हार से भारतीय टीम के आत्मविश्वास में कमी आएगी। कुछ लोग ये भी कहेंगे कि इस टीम में सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे, लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है, जब युवा खिलाड़ियों को ही टीम में चुना गया है। युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में तब्दील करने में नाकाम रहे।”