आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने हस्ताक्षर की जर्सी भेंट की. बता दें कि सचिन ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 49 शतक लगाए थे, जो रिकॉर्ड कोहली तोड़ चुके हैं और जिसके बाद सचिन ने विराट के लिए एक खास संदेश भी लिखा था.बता दें कि सचिन द्वारा भेंट की गई इस जर्सी पर एक खास संदेश भी लिखा हुआ था. उस जर्सी पर लिखा हुआ था कि “विराट आपने हमें गौरवान्वित किया है.”
इस जर्सी का महत्व अब कई गुना बढ़ गया है क्योंकि ये उस खिलाड़ी द्वारा दी गई है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाने का कारनामा किया है. तो वहीं ऐसे प्लेयर को ये दिया गया है, जो उस रिकॉर्ड को तोड़ने के बिल्कुल पीछे हैं.
विराट कोहली पहले से ही सचिन के वनडे में 49 शतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया था, जब उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का 50वाँ शतक लगाया था. उस वक्त तेंदुलकर ने भी उनकी खूब सराहना की थी.
विराट एक के बाद एक सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं और इससे सबसे अधिक खुशी तेंदुलकर को ही है. उनका मानना है कि वे इसलिए खुश हैं क्योंकि उनका ये रिकॉर्ड किसी भारतीय ने तोड़ा है. 35 वर्षीय ने इस विश्व कप में एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर का ही तोड़ा. ऐसे में कोहली के लिए ये एक आशीर्वाद भी है क्योंकि वे जिन्हें अपना हीरो मानते हैं उन्होंने एक प्यार भरे संदेश के साथ अपनी हस्ताक्षर की हुई जर्सी भेंट की है.