भारतीय (Indian) टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट प्रारूप की कप्तानी छोड़ने को लेकर प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं. एक तरफ, जहां सचिन ने कहा कि कोहली ने हमेशा टीम के लिए 100 प्रतिशत दिया है. वहीं, दूसरी तरफ युवराज ने कहा कि जो कोहली ने हासिल किया है, उसे बहुत कम लोग ही हासिल लकर पाते हैं.
सचिन ने कहा, “विराट कोहली आपने हमेशा टीम के लिए 100 फीसद दिया और आप हमेशा देंगे. आप को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.”
युवी ने कहा, “किंग कोहली के लिए यह एक उल्लेखनीय सफर रहा है! आपने, जो हासिल किया है वो बहुत कम लोग ही हासिल कर पाए हैं. आपने अपना सब कुछ दिया और हर बार एक चैंपियन की तरह खेले.”
उल्लेखनीय है कि कोहली ने पिछले साल ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था. अब दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है.