dhawan shikhar gabbar ban vs ind
ICC विश्व कप 2023 की भारतीय टीम में शिखर धवन को नहीं देखना चाहते सबा करीम, खुद बताई वजह

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim), दिग्गज ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अगले साल भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC World Cup 2023) में खेलते हुए नहीं देखना चाहते हैं. उनका मानना है कि अगर धवन टीम इंडिया की स्कीम में होते हैं, तो शायद नीली जर्सी वाली टीम इस बार भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी. सबा ने बताया कि यदि आपको 275-300 का स्कोर चाहिए, तो टीम में धवन की ज़रूरत है. वहीं, अगर आप 325-350 के स्कोर की तरफ देख रहे हैं, तो धवन की टीम में कोई जगह नहीं बनती है.

55 साल के सबा करीम ने न्यूज़-18 से बातचीत करते हुए कहा, “यह पूरी तरह से भारतीय टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं. अगर वे अभी भी मानते हैं कि 275-300 रनों के साथ टीम मैच जीत सकती है, तो फिर शिखर धवन की जगह कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वह अभी भी इतने रनों के लिए अहम योगदान देने का दम रखते हैं.”

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, ‘भारत के लिए कोहली की सेंचुरी से ज्यादा ICC खिताब जीतना मायने रखता है’

उन्होंने आगे कहा, “अगर आपने ठान लिया है कि आपको 325-350 तक का स्कोर करना हो, तो धवन की टीम में कोई जगह नहीं है. इसको देखते हुए काफी चीज़ें कप्तान और टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेंगी कि वो आपसे क्या उम्मीद करते हैं. अगर आप ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं कि 350 रनों के खेल में धवन 130-140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर बड़ी पारी को अंजाम देंगे, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. टीम इंडिया के गब्बर सीरीज के तीनों मैचों में महज 18 रन ही बना पाए थे. भारत को इस सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.

वीडियो – हरमनप्रीत ने रोहित-विराट से छीना बादशाहत का ताज

YouTube video

Q. शिखर धवन कितने साल के हैं?

A. 37

Leave a comment