dewald brewis
डेवाल्ड ब्रेविस ने बताया उन दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम, जिन्हें वे अपना आदर्श मानते हैं

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) ने उन दो भारतीय (Indian) बल्लेबाजों का नाम बताया है, जिन्हें वे अपना आदर्श मानते हैं. बेबी एबी ने कहा कि उन्होंने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से बहुत कुछ सीखा है और वे उन्हें अपना आइडल मानते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेवाल्ड को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल अपने साथ जोड़ा था. वहीं, रोहित शर्मा एमआई के कप्तान हैं और सूर्य कुमार इस फ्रेंचाइजी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें – 5 ऐसे खिलाड़ी, जिन्हें SA20 में IPL से ज्यादा सैलरी मिलती है

ब्रेविस इस समय SA20 लीग में एमआई कैपटाउन की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने इस लीग में अभी तक 6 मुकाबलों की 6 पारियों में 27 के औसत से 135 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 110 का रहा है. इसमें उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए हैं. ब्रेविस ने लीग के उद्घाटन मैच में 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

19 साल के जूनियर डी विलियर्स ने एमआई केपटाउन की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के हवाले से कहा, ” मेरा पसंदीदा रंग नीला है, इसलिए इस परिवार का हिस्सा होना गर्व की बात है. मुंबई की तरफ केपटाउन में भी परिस्थितियां में शानदार हैं.”

Also Read: Twitter erupts after Steve Smith smashes back-to-back hundreds in BBL

उन्होंने आगे कहा, “मैं रोहित शर्मा और सूर्यकुमार कुमार को अपना आदर्श खिलाड़ी मानता हूं. मैं इन सभी लेजेंड के साथ खेलना पसंद करता हूं और मैंने इनसे आईपीएल में काफी कुछ सीखा है. मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली है.”

डेवाल्ड ब्रेविस कितने साल के हैं?

19

वीडियो – क्रिकेट स्टेडियम में रची गईं 4 प्रेम कहानियां

Leave a comment

Cancel reply