रविवार को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच रोमांचक टी20 आई मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम के कप्तान में रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने एक ऐसा काम किया, जिसके लिए पूरी दुनिया उन्हें सलाम कर रही है। उन्होंने फील्डिंग के दौरान लगभग 5 साल के बॉल बॉय को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने लॉन्ग ऑन की दिशा में एक शॉट खेला। गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी, मगर तभी पॉवेल ने उसे रोकने की कोशिश की। वह बाउंड्री के नजदीक पहुंचते ही अपना संतुलन खो बैठे। पॉवेल सीमा रेखा पर मौजूद लगभग 5 साल के बच्चे से टकराने ही वाली थे, लेकिन उन्होंने अपने आप को जैसे तैसे संभाला और एलईडी स्क्रीन से जा टकराए।
इस कोशिश में 29 साल के रोवमैन पॉवेल को कुछ चोट जरूर लगी और वे कुछ समय मैदान से बाहर रहे। अच्छी बात यह रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई, अन्यथा उन्हें आगामी आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ सकता था। इस पूरे वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग करैबियाई कप्तान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मैच की बात करें, तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए, जवाब में प्रोटियाज़ टीम ने 7 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह आईसीसी के पूर्व सदस्य देशों के द्वारा टी20 इंटरनेशनल में चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर है।