दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (CSA) में काफी फेरबदल हुआ है. दिग्गज ओपनर डीन एल्गर (Dean Elgar) से टेस्ट टीम की कप्तानी छीन ली गई है. उनके स्थान पर टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को लाल गेंद वाले प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया गया है. वनडे और टी20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी पहले से ही बावुमा के पास है. बावुमा सभी प्रारूपों में टीम का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत अफ्रीकी हैं. हालांकि, अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि बवुमा ने टी20 आई की कप्तानी छोड़ दी है. इसके अलावा क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक और अहम फैसला लेते हुए चीफ सेलेक्टर विक्टर म्पित्सांग को भी उनके पद से हटा दिया है.
यह भी पढ़ें – IPL 2023: यहां जानें टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम, मैच का समय और वेन्यू
मार्च 2021 में डीन एल्गर को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, जबकि टेम्बा बावुमा को वनडे और टी20 आई टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. एल्गर की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज, भारत और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीती थी. हालांकि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. डीन एल्गर को वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 फरवरी से शुरू होने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें – ‘End of MS Dhoni’s IPL career’
वहीं, टेम्बा बावुमा ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. वहीं, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. कप्तान बावुमा ने दूसरे वनडे में 102 गेंदों में 109 रन बनाए. उनकी दमदार पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 343 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया था. बावुमा की अगुआई में अफ्रीकी टीम 7 साल में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही. इतना ही नहीं, टेम्बा बावुमा SA20 लीग में ईस्टर्न केप टीम का हिस्सा थे, जिसने साउथ अफ्रीका टी20 लीग का खिताब जीता था. हालांकि, बावुमा टी20 वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे.
टेम्बा बवुमा