rabada nortje
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज पेसर हुआ बाहर

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ बुधवार से जोहांसबर्ग में खेले जाने वाले दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम को तगड़ा झटका लगा है, जहां दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया (Anrich Nortje) चोट लगने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने एक बयान में कहा, “प्रोटियाज तेज गेंदबाज एनरिच नोर्खिया को पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है.” 29 साल के पेसर ने सेंचुरियन में पहले मैच में 5/36 और 1/48 विकेट लिए थे, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 87 रन से वेस्टइंडीज को पटखनी दी थी.

यह भी पढ़ें | WPL 2023: महिला दिवस को खास बनाने के लिए बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम चयनकर्ताओं ने अभी तक नोर्खिया के रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान नहीं किया है. दक्षिण अफ्रीका टीम में अन्य तेज गेंदबाज विकल्पों की बात करें तो, उनमें कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, मार्को यान्सेन और वियान मुल्डर शामिल हैं.

अब देखने वाली बात यह होगी कि विंडीज के विरुद्ध आखिरी टेस्ट में एनरिक नोर्खिया की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है. मेजबानों की कोशिश जोहांसबर्ग टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को अपने कब्ज़े में लेने की होगी.

यह भी पढ़ें | Babar hit me, and I said, ‘main isko chhordunga nahi – Shoaib Akhtar’s story about bowling to Pak captain

कोहली का सपना पूरा करेगी स्मृति की RCB ? – VIDEO

Leave a comment

Cancel reply