Virat Kohli
भारतीय (India) टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनिया भर में अच्छी फैन फ़ॉलोविंग है.

भारतीय (India) टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनिया भर में अच्छी फैन फ़ॉलोविंग है. फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी की झलक पाने के लिए स्टेडियम में पहुंचते हैं. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में वे ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन मैच के चौथे दिन उन्हें देखने के लिए मोस्ट स्पेशल फैंस पहुंचे.

दरअसल, विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं, जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान स्टेडियम में कोहली की टीम को चीयर करते देखा गया.

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है. इसमें अनुष्का ने बेटी वामिका को अपनी गोद में बैठाया हुआ है. वामिका का चेहरा रेड हार्ट एमोजी से कवर्ड है.

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क (Super Sport Park) में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम (India) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने पहली पारी में 35 रन बनाए तो दूसरी इनिंग में 18 रनों का योगदान दिया.

Leave a comment