Mohammed Shami
BAN vs IND: धाकड़ पेसर की 12 साल बाद हुई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी, शमी को करेंगे रिप्लेस

दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम के पूर्व ऑलराउंडर एरिक सिमंस (Eric Simmons) ने भारतीय (Inida) तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने कहा है कि शमी बहुत शानदार गेंदबाज हैं और उनके सामने विपक्षी टीम के बल्लेबाज काफी परेशान रहते हैं.

59 साल के एरिक सिमंस ने एक साक्षात्कार में कहा, “मोहम्मद शमी की लाइन और लेंथ से बल्लेबाज काफी परेशान रहते हैं. शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में पांच विकेट झटके थे और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके थे.”

उन्होंने कहा, “यह खेल की महत्वपूर्ण भू्मिका में से एक है. गेंदबाजों के एक समूह को आगे बढ़ाने के लिए पहले आपको गेंदबाजों को आगे बढ़ाने की जरूरत है.”

यह भी पढ़ें | केपटाउन टेस्ट में हमारे तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार रहे टीम इंडिया – डीन एल्गर

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 31 साल के शमी ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पूरे मैच में 8 विकेट हासिल किए थे. टीम इंडिया की सेंचुरियन के इतिहास में यह पहली टेस्ट जीत थी. मेहमानों ने प्रोटियाज टीम को 113 रनों से पराजित किया था.

इस मैच की पहली पारी में शमी ने पांच विकेट हौल अपने नाम किया था. उनकी गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज काफी परेशान नज़र आ रहे थे.

Leave a comment