dean elgar
SA vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हमें घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा - एल्गर

भारत (India) के खिलाफ सोमवार से जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जोहांसबर्ग टेस्ट में उनके हमवतन दिग्गज बल्लेबाज टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) शतक जड़ेंगे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे.

34 साल के एल्गर ने आईएएनएस के साथ बात करते हुए कहा, “टेम्बा को भी एक बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. उन्हें अर्धशतकों को शतकों में तब्दील करने की जरूरत है, क्योंकि हम जानते हैं कि यह टीम के लिए कितना अहम है. यह निश्चित रूप से एक ऐसा क्षेत्र है, जो मुझे लगा कि पहले टेस्ट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.”

उन्होंने आगे कहा, “आपको टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा करने और जीतने के लिए बड़े शतकों की आवश्यकता होती है. हम इसके बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. केएल राहुल का शतक भारत के लिए बहुत अच्छा था और उन्हें बाकी खेल के लिए तैयार किया. मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जो कुछ बड़े शतक बना सकता हूं, इसलिए यह मेरा काम भी है, जिसे मुझे देखने की जरूरत है.”

मालूम हो कि सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से पराजित किया था. इस मैच में मेहमान टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक ठोंका था और अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. भारत की दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट में यह पहली जीत थी. इतना ही नहीं, विराट सेना इस वेन्यू पर टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बनी थी.

Leave a comment