dravid kohli
कोच राहुल द्रविड़ के दौर में क्या होगा टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट के लिए पूल?

भारतीय टीम (India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कोहली के बल्ले से बहुत जल्द ही बड़ी पारी देखने को मिलेगी. उन्होंने पिछले दो सालों से एक भी शतक नहीं जड़ा है.

द्रविड़ ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा, “विराट के साथ काम करके अच्छा लगा. भले ही वह अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं सके, लेकिन मुझे वास्तव में लगता है कि उनकी तरफ से एक बड़ा स्कोर आने वाला है. वह लगातार शानदार तरीके से प्रैक्टिस कर रहे हैं और काफी इनवॉल्व हैं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 33 साल के कोहली ने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियार की बार करें तो उन्होंने अपना डेब्यू साल 2008 में किया था, जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2008 से 2019 के बीच अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 70 शतक ठोंके, लेकिन आखिरी दो साल से उनका बल्ला खामोश है.

यह भी पढ़ें | हर्षा भोगले ने चुनी साल 2021 की बेस्ट टी20 इलेवन, बाबर आजम को नहीं दी जगह

वहीं, कोहली के आखिरी साल के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने साल 2020 में 24 पारियों में 36.60 की औसत से 842 रन बनाए. इस दौरान भारतीय कप्तान ने 7 अर्धशतक लगाए. इतना ही नहीं, विराट के लिए 2021 में भी कठिन समय रहा. इस साल उन्होंने 30 पारियों में 37.07 की औसत से 964 रन बनाए, जिसमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं.

Leave a comment