टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज (SA vs IND) के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन राहुल की बल्लेबाजी पर कप्तानी का कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा.
बता दें कि 29 साल के केएल राहुल जोहांसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. इसकी वजह यह है कि नियमित कप्तान विराट कोहली चोट लगने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंदो में 50 रन की बेहतरीन पारी खेली.
यह भी पढ़ें | SA vs IND: विराट कोहली दूसरी टेस्ट से बाहर, केएल राहुल कर रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी
37 साल के इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में बात करते हुए कहा, “केएल राहुल की बल्लेबाजी पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा, यह देखकर बहुत अच्छा लगा. वह लंबे समय से खेल रहे हैं. वह एक सीनियर खिलाड़ी भी है. उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर बहुत अच्छी तरह से ली है. केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता दिखाई है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों को छोड़ते रहे. हमने 126वीं गेंद पर भी वही कमिटमेंट देखी, जो हमने शुरुआत में देखी थी.”
उन्होंने आगे कहा, “दक्षिण अफ्रीका ने बाद में ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी योजना को स्पष्ट रखा कि अगर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर है तो वह उसे छोड़ देंगे और अगर यह उसके एरिया में है, पिच-अप या शॉर्ट, वह वहां रन बनाने की कोशिश करेंगे.”