भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. टीम इंडिया 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके बाद 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते हैं. इतना ही नहीं अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने कोहली के खेलने पर सफाई दी है और माना जा रहा है कि कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में उपलब्ध रहेंगे.
रोहित शर्मा को सफेद गेंद वाले प्रारूपों में भारत का नेतृत्व करने का प्रभार दिया गया. रिपोर्ट्स चल रही थीं कि कोहली एकदिवसीय प्रारूप में कप्तानी में बदलाव से नाखुश थे और रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने सीरीज से दूर जाने का फैसला किया.
क्रिकबज के हवाले से बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, “विराट के वनडे मैचों से बाहर होने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.”