टीम इंडिया को इस महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से भी इस बात की पुष्टि हो गई है. बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को कंफर्म कर दिया है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरे करेगी.
उन्होंने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, “हम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रहे हैं और इसकी पुष्टि हो गई है.” यह भी कंफर्म हो गया है कि भारतीय टीम इस दौरे पर तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज ओर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, लेकिन इस टूर में चार मुकाबलों की टी20 सीरीज नहीं खेली जाएगी. इसका आयोजन अब बाद में होगा.
यह भी पढ़ें | क्या दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी भारतीय टीम? कप्तान कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इससे पहले बीसीसीआई के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, मेहमानों को यहां तीन मुकाबलों की टेस्ट, इतने ही मैचों की टी20 और 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी थी.
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की वजह से टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खतरे के बादल मंडारने लगे थे. वहीं, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने हाल ही में कहा था कि बायो बबल को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और मेहमानों को इस दौरे पर कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.