दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में नई टी20 क्रिकेट लीग एसए20 (SA20) जोरो शोरों के साथ जारी है। देश विदेश के कई धाकड़ खिलाड़ी यहां अपना दमदार खेल दिखा रहे हैं। पाकिस्तान की महिला स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) इस टूर्नामेंट की होस्ट हैं। बुधवार को एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबले के दौरान जैनब एक हादसे का शिकार हो गईं।
हुआ कुछ यूं कि सनराइजर्स की पारी का 13वां ओवर चल रहा था। स्ट्राइक पर मार्को यानेसन थे और गेंद सैम करन के हाथ में थी। इस ओवर की आखिरी गेंद पर यानेसन ने बेहतरीन शॉट लगाया। गेंद बाउंड्री की ओर जा रही थी। गेंद को रोकने के लिए फील्डर ने डाइव लगाई, लेकिन इस दौरान फील्डर का पैर बाउंड्री के नजदीक इंटरव्यू कर रहीं जैनब अब्बास से टकरा गया और जैनब धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ीं। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।
आपको बता दें कि जैनब अब्बास पाकिस्तान की एक फेमस स्पोर्ट्स एंकर हैं। वे कई आईसीसी इवेंट भी होस्ट कर चुकी हैं। पाकिस्तान में जैनब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स लाखों की संख्या में हैं। उन्होंने इंग्लैंड की वारविक यूनिवर्सिटी से एमबीए कि डिग्री भी हासिल की हुई है।