टीम इंडिया को इस महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट से होगी. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने लाल गेंद वाली सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें | SA v IND: CSA ने घोषित किया टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम
ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. सीएसए ने कहा, “सीएसए को भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम बताते हुए खुशी हो रही है. अब इस दौरे पर टेस्ट और वनडे श्रृंखला ही खेली जाएगी. दौरा 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चार स्थानों पर होगा. चार मैचों की टी20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जाएगी.”