भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अकसर अपने पिता को अपना हीरो मानते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपने पिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि रोहित का जीवन बचपन में काफी संघर्षों से बीता है और कठिन परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने अपने सपने को साकार किया और 2007 से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट को अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.
पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, “उनके लिए उनके पिता गुरुनाथ शर्मा सबसे बड़े हीरो रहे हैं. शर्मा ने बताया कि ये बात वे पहले भी कई बार कह चुके हैं. हिटमैन के मुताबिक उनके पिता ने उन्हें बड़ा करने के लिए बहुत संघर्ष किया है. उन्होंने रोहित के लिए बहुत त्याग किए हैं और जो संघर्ष पिता ने किए उसका परिणाम बहुत अच्छा मिला.”
बता दें कि इस बार भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में टीम की कप्तानी रोहित ही संभालेंगे. टीम इंडिया पिछले 2 ओडीआई वर्ल्ड कप के संस्करण में सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई थी. इस बार विश्व कप भारत में ही हो रहा है, ऐसे में शर्मा चाहेंगे कि वे इंडिया को परितिष्टित टूर्नामेंट जिताने की पूरी कोशिश करेंगे. आखिरी बार भारतीय टीम ने साल 2011 में विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया था.