Siraj-Rohit
IND v NZ: मेरा काम युवाओं को खुलकर आजादी से खेलने देना है - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल ली है और जयपुर में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. मैच के दौरान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज का एक मजेदार वीडियो बुधवार रात से वायरल हो रहा है.

दरअसल यह वीडियो मैच के दौरान का है जिसमें डगआउट में बैठे खिलाड़ी मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. इसी हंसी मजाक में मोहम्मद सिराज के पीछे बैठे रोहित शर्मा उनके सिर पर थप्पड़ जड़ देते हैं. इसके बाद रोहित शर्मा के साथ बैठे के एल राहुल भी हंस देते हैं.

हालांकि, रोहित शर्मा ने ऐसा मज़ाक में किया था, लकिन उनके इस वीडियो के कई मतलब निकाले जा रहे हैं, कोई इसे मजाक समझ हंस रहा तो कोई इसे गलत व्यवहार बता रहा है.

Leave a comment