Rohit Sharma IPL 2023
रोहित के नाम दर्ज हुआ आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, कार्तिक-नरेन के क्लब में हुए शामिल

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में नीली जर्सी वाली टीम को 7 में से महज 3 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि चार में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। मुंबई के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि हिटमैन को क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए।

73 साल के सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, “मैं मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखना चाहूंगा। सही कहूं, तो मैं चाहता हूं कि कुछ समय के लिए रोहित शर्मा भी एक ब्रेक ले लें और खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए फिट रखें। इसके बाद वह आखिरी के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं। मगर फिलहाल उन्हें एक छोटे से ब्रेक की सख्त जरूरत है।”

उन्होंने आगे कहा, “रोहित फिलहाल काफी ज्यादा बेचैन लग रहे हैं। हो सकता है कि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोच रहे हों, मुझे नहीं पता। मगर मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें इस समय एक ब्रेक की जरूरत है और इसके बाद वह आखिरी के तीन-चार मैचों के लिए टीम में वापसी करें, जिससे वह डब्ल्यूटीसी के लिए पूरी लय में रहें।”

आपको बता दें कि मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को इस सीजन अपनी चौथी हार झेलनी पड़ी। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 55 रनों से हराया। 2017 के बाद से रनों के लिहाज से यह मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी हार थी।

RCB vs KKR Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
रोहित शर्मा ने IPL में कितने शतक लगाए हैं?

1 शतक।