भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को थप्पड़ लगाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान ईशान मैदान पर साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए आए थे। मगर, जब वह दौड़कर वापस पवेलियन की ओर जा रहे होते हैं, तो रोहित उन्हें पानी की बोतल देते हैं, लेकिन ईशान जल्दबाजी के चक्कर में यह बोतल जमीन पर गिरा देते हैं। जब ड्रिंक्स बॉय बने ईशान इस बोतल को उठाने लिए झुकते हैं, तो रोहित उन्हें थप्पड़ लगाने का प्रयास करते हैं।
हालांकि, हिटमैन ने ऐसा मजाक में किया। मगर भारतीय फैंस अपने कप्तान की इस हरकत से बिल्कुल खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं।
मैच की बात करें, तो मेहमान टीम ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। अब दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और खबर लिखे जाने तक कंगारू टीम का स्कोर 296-4 है। कैमरून ग्रीन 65 (105) और उस्मान ख्वाजा 129 (313) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
कोहली का सपना पूरा करेगी स्मृति की RCB ? – VIDEO
35 वर्ष