रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने 7 ओवर में 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए. इस मैच में भी टीम के लिए कुछ चिंता का विषय बनी रहीं और वो भारत के दो खिलाड़ियों की चोट. दरअसल, शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) चोटिल हो गए थे, उनके अलावा धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं. इन दोनों की चोट पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने (Rohit Sharma) बड़ी अपडेट दी है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रोहित ने कहा, “अक्षर को ठीक होने में अभी समय लगेगा. शायद एक हफ्ते या 10 दिन, इस बारे में वो ज्यादा नहीं बता सकते. कोई बहुत जल्दी रिकवर कर लेता है और किसी को कुछ समय लग जाता है और पटेल के मामले में भी ठीक ऐसा ही है, उनको अधिक जानकारी नहीं है. भारतीय कप्तान ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए पर वे उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इस बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर के चोटिल होने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था और श्रीलंका के खिलाफ अंतिम एकादश में भी उन्हें जगह दी गई थी.
श्रेयस की चोट पर बोलते हुए शर्मा ने बताया कि “वे फाइनल मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि वो पूरी तरीके से अपनी फिटनेस हासिल नहीं कर पाए थे 36 वर्षीय खिलाड़ी के मुताबिक युवा बल्लेबाज जल्द से जल्द अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे, उन्हें अधिक समय नहीं लगेगा और लगभग 99 प्रतिशत फिटनेस अय्यर हासिल कर चुके हैं. उन्होंने नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी की और फील्डिंग भी की. अभ्यास सत्र में श्रेयस सबसे पहले मैदान पर आ गए थे और बैटिंग करते हुए अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे.