Rohit Sharma
Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज सुपर-4 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत (India vs Srilanka) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे. भारतीय कप्तान जब मैदान पर उतरे, तो उन्होंने अपने वनडे करियर में 9978 रन बनाए थे. 10 हजार रन बनाने से कप्तान मात्र 22 रन दूर थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.

हिटमैन ने अपने ही अंदाज में ये इतिहास रचा है. उन्होंने भारतीय पारी के 7वें ओवर में छक्का लगाकर 10 हजार रन पूरे किए. भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 10 हजार रनों के आंकड़ों को छूने वाले वे 6ठें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए थे. अब शर्मा भी इस लिस्ट शामिल हो गए हैं. यही नहीं वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में दाएं हाथ के बल्लेबाज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है.

बता दें कि ओडीआई क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं. उन्होंने 205 पारियों में ये कारनामा किया था और रोहित ने 241 पारियों में इस आंकड़े को छुआ है. क्रिकेट के भगवान तेंदुलकर ने 259 इनिंग में 10 हजार रन को छुआ था. उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली ने 263, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 266 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे.