आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का समापन हो चुका है. रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में कंगारू टीम ने मेन इन ब्लू को 6 विकेट से हराया. टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट बनाई है, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा को टीम की कमान दी गई है, तो वहीं 5 अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक और भारत के रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है. डी कॉक ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान 594 रन बनाए थे. उनका ओपनिंग पार्टनर शर्मा को बनाया गया है, जो कि टीम के कप्तान भी हैं. रोहित ने 597 रन बनाए हैं.
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में (765) शीर्ष पर हैं, उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया है. कोहली ने 6 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं.
मध्य क्रम में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिशेल (552 रन) और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (452 रन) को चुना गया है. तो वहीं ऑलराउंडर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (400 रन और 6 विकेट) और भारत के रविंद्र जडेजा (120 रन और 16 विकेट) को चुना गया है.
टीम में गेंदबाजी विभाग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जिनके नाम पर 24 विकेट हैं को चुना गया है. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह (20 विकेट) को टीम में शामिल किया गया है. श्रीलंका के दिलशान मधुशंका (21 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैंपा (23 विकेट) को चुना गया है.
आईसीसी की टूर्नामेंट ऑफ द टीम कुछ इस प्रकार है:
क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरिल मिशेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, एडम जैंपा, दिलशान मधुशंका.