Virat Kohli and Rohit Sharma
Asia Cup 2023: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका (India vs Srilnka) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. दोनों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और ऐसा करने वाले वे दुनिया के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि इससे पहले विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे करियर में 13 हजार रन पूरे किए थे. इसके अलावा रोहित ने भी आज एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. अब दोनों बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में एक जोड़ी के रूप में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है.

बता दें कि विराट और रोहित ने एक जोड़ी के रूप में 86 पारियों में 5 हजार रन पूरे किए. इस दौरान इनका औसत 62.47 का रहा है, जिसमें 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में एक जोड़ी के रूप में 5 हजार रन बनाने वाली ये 8वीं जोड़ी बन गई है. दरअसल, इन दोनों से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में एक जोड़ी के रूप में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स के नाम पर दर्ज था. उन्होंने ये कारनामा 97 पारियों में कर दिखाया था.

बता दें कि एक जोड़ी के रूप में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज है. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 8227 रन जोड़े हैं. रोहित-विराट की तीसरी ऐसी जोड़ी है, जिसने भारत के लिए 5, 000 रन जोड़े हैं. सचिन-गांगुली के अलावा भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा भी 5,000 रन जोड़ चुके हैं. एक जोड़ी के रूप में इन दोनों ने 5193 रन जोड़े हैं.