पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि रोहित ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की काबिलीयत रखते हैं.
इंजमाम ने कहा, “रोहित वनडे और टी20 क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल देते हैं, जिस तरह की शुरुआत उन्होंने राशिद खान के खिलाफ दिलाई, जो कि अफगानिस्तान के मुख्य खिलाड़ी हैं. उन्होंने यहीं तय कर दिया था कि अब लय टीम इंडिया को मिलने वाली है.”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय टीम का चयन बहुत बेहतर रहा. मैं ऐसा इस वजह से कह सकता हूं, क्योंकि उन्होंने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और रोहित को पारी की शुरुआत करने दी.”
इंजी ने कहा, “दूसरे मैच में उन्होंने रोहित को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा और यह बताता है कि आप अपने खिलाड़ियों को लेकर विश्वास नहीं रखते.”
यह भी पढ़ें | ‘बैग पैक कर के घर जाएंगे और क्या?’, जडेजा ने पत्रकार को दिया मजेदार जवाब, देखिए वीडियो
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को दनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है. वे मौजूदा टी20 विश्व कप में भी अपनी लय में वापस लौट आए हैं.